Monday, 30 December 2013

Aditya Chopra And Rani Mukerji To Wed On February 10 In Jodhpur

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-aditya-chopra-and-rani-mukerji-to-wed-on-february-10-in-jodhpur-4480205-NOR.html
फिल्‍म निर्माता आदित्‍य चोपड़ा और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी 10 फरवरी 2014 को शादी कर सकते हैं। बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार दोनों की शादी की तारीख और जगह पक्‍की हो गई हैं, लेकिन अभी इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है और इसे गोपनीय रखा गया है। बताया जाता है कि यह शादी जोधपुर के उम्‍मैद भवन पैलेस में होगी। यह भी बताया जा रहा है कि यह शादी समारोह फरवरी के पहले दो सप्‍ताह तक चलेगा। सूत्रों ने बताया कि जब रानी मुखर्जी नीता अंबानी के जन्‍मदिन पर उम्‍मैद भवन पैलेस गई थीं, तभी इस भवन को अपनी शादी के लिए तय कर लिया था।

Sunday, 29 December 2013

Tight Security At Outside Amitabh Bachchan's House विज्ञापन

अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित तीनों बंगलों-जलसा, प्रतीक्षा और जनक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मनसे के प्रमुख राज ठाकरे से नजदीकी बढऩे के बाद पुलिस को अमिताभ के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका है। उसके मुताबिक बसपा और सपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सकते हैं।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। हालिया घटनाक्रमों से सपा और बसपा नाराज हैं। लिहाजा, वे कानून व्यवस्था में अड़चनें पैदा कर सकते हैं।
http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-tight-security-at-outside-amitabh-bachchans-house-4479357-NOR.html
 

Thursday, 26 December 2013

Salman Khan Birthday News: Salman Khan Upcoming Movies In 2014

 



 http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-salman-khan-birthday-bash-4476811-PHO.html
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आज 48 वां जन्मदिन है। इस मौके पर सलमान ने देर रात अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर एक शानदार पार्टी दी। सलमान की बर्थ डे पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। 
आमिर खान से लेकर अनिल कपूर, एली अवराम, कुशाल टंडन, सुनील शेट्टी, पुलकित सम्राट,कुणाल कोहली,प्रतीक बब्बर और आदि कई सेलेब्स ने इस पार्टी में पहुंचकर सलमान के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया।
आमिर खान की आज वेडिंग एनिवर्सरी भी है मगर तब भी वह अपने जिगरी दोस्त सलमान की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए और उसके बाद वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए किरण राव के साथ पंचगनी रवाना हुए।
फार्म हाउस के बाहर फैन्स का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान फैन्स ने पटाखे फोड़े और जमकर आतिशबाजी भी

Saturday, 21 December 2013

Sanjay Dutt Paroll






http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sanjay-dutt-paroll-4471195-NOR.html

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के बारे में ताजातरीन खबर ये है कि उन्हें येरवाड़ा जेल से एक महीने की पैरोल मिल गई है। संजय अब जेल से बाहर आ चुके हैं और मुंबई में पाली हिल स्थित अपने घर पहुंच गए हैं। उन्हें अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए पैरोल मिला है।
 
गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों संजय दत्त ने जब अपनी पत्नी की बीमारी के नाम पर पैरोल की अर्जी दी थी और उसके एक दिन पहले ही उनकी पत्नी मान्यता दत्त कृषका लुल्ला की फिल्म की एक पार्टी में मस्ती करती हुई देखी गई थीं।

Friday, 20 December 2013

DHOOM 3 Is First Hindi Film Released In IMAX Cinema







' Dhoom 3' was released today on the silver screen . Got tremendous opening film in theaters across the country . Being told that the film has got 90 per cent opening . However , it is yet to be officially confirmed . By the way , meets on a scale not seen the film reviewers . Most critics have given the film 's poor ratings .
 
Page disappointing to say the film is rated 2 stars .Indian Express 2 stars stating the film are discussed but failed .NDTV gave the film 3 stars .Frstpost told the film is exhaustive .

Thursday, 19 December 2013

Shahrukh Khan Salman Khan Launched Suzanne Roshan's New Store

मुंबई में सुज़ैन रोशन ने अपने स्टोर 'बांद्रा 190' की लॉन्चिंग की।  कुछ ही दिनों पहले ऋतिक ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ़ कर दिया था कि उनका और सुज़ैन का 17 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो चुका है।  अपने पति ऋतिक रोशन द्वारा अलग होने के फॉर्मल अनाउंसमेंट के बाद सुज़ैन का यह फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस था। सुज़ैन इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं।
सुज़ैन ने यह स्टोर मुंबई के बांद्रा इलाके के टर्नर रोड पर खोला है। सुज़ैन ने यह स्टोर सोहेल खान की वाइफ सीमा खान,संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर के साथ मिलकर खोला है। सात सात मंजिला इस स्टोर में डिज़ाइनर ड्रेसेस,जूलरी और लक्जरी का सारा सामान मिलेगा।

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-shahrukh-khan-salman-khan-launched-suzanne-roshans-new-store-4469052-PHO.html