Thursday, 30 January 2014

Here Is How Madhuri Dixit Prepared Herself For Gulaab Gang

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-here-is-how-madhuri-dixit-prepared-herself-for-gulaab-gang-4507210-PHO.html
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गुलाब गैंग' का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म 7 मार्च को रिलीज होने जा रही है। माधुरी ने इस फिल्म के लिए बहुत ही मेहनत की है और काफी ट्रेनिंग भी ली है। ऐसे में वो इस फिल्म से काफी अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद कर रही हैं।
 
इस फिल्म के ट्रेलर में माधुरी को कई स्टंट्स करते हुए दिखाया गया है जो काफी इंप्रेसिव हैं। इनके लिए भी माधुरी ने खूब पसीना बहाया है, लेकिन इन स्टंट्स के पीछे जिस शख्स का हाथ है, वो हैं कनिष्का शर्मा। कनिष्का ने ही 'गुलाब गैंग' में माधुरी को इन सारे स्टंट्स के लिए ट्रेंड किया है। हाल ही में माधुरी दीक्षित की कुछ तस्वीरें मीडिया के सामने आई हैं जिनमें वो इन स्टंट्स की प्रैक्टिस कर रही हैं।

Tuesday, 28 January 2014

Kapil's Action, Salman May Be Angry

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-TV-kapils-action-salman-may-be-angry-4505020-PHO.html
टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से सुपरहिट हिट हुए कपिल शर्मा के भाव लगता है, आजकल कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। तभी तो वो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के गुस्से तक की परवाह  तक नहीं कर रहे हैं। जी हां, कपिल ने अनजाने में ही सही, लेकिन दबंग सलमान से अब पंगा तो जरूर ले लिया है।
दरअसल, कपिल को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के उद्घाटन वाले दिन एंकरिंग करना था, लेकिन उन्होंने यहां एंकरिंग करने के बजाय नखरे दिखाना ज्यादा जरूरी समझा, जबकि इसके लिए वो सवा करोड़ रूपए बतौर फीस ले चुके थे।। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, कपिल वैनिटी वैन और कुछ दूसरी सुविधाएं न मिलने का हवाला देते हुए सीसीएल का मैच बीच में ही छोड़ कर वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि उनकी इस हरकत से मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खासे नाराज हैं।


Monday, 27 January 2014

Salman Khan To Take Blame For Jai Ho's Failure

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-salman-khan-to-take-blame-for-jai-hos-failure-4504112-PHO.html
तो आखिरकार ये बात साबित हो ही गई कि आखिर सलमान खान को दबंग क्यों कहा जाता है। सलमान की लेटेस्ट फिल्म 'जय हो' को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन ही बीते हैं और फिल्म की ठंडी ओपनिंग की जिम्मेदारी सलमान खान ने खुद अपने सिर पर ले ली है। सलमान के भाई सोहेल खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में कई न्यूकमर स्टार्स हैं तो कई भुला दिए गए सितारे भी हैं।
 
कुछ भी हो, फिल्म को चलाने का पूरा भार सलमान के कंधे पर था, लेकिन कमाई के मामले में 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, 'अगर भगवान ने चाहा तो फिल्म सोमवार से चलना शुरू हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है। ये मेरी फॉल्ट है कि मैं अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाया।

Friday, 24 January 2014

Movie Review: Jai Ho

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-REVI-REV-movie-review-jai-ho-4502162-NOR.html

  • User Rating:
  • Critic Rating:
    (3.5/5)
  • Star Cast:
    सलमान ख़ान, तब्बू , डैनी, डेजी शाह, सुनील शेट्टी, अस्मित पटेल, यश टोंक, सना खान, मोहनीश बहल, महेश मांजरेकर, मुकुल देव, आदित्य पंचोली, पुल्कित सम्राट
  • Director:
    सोहेल खान
  • Producer:
    सुनील ए लुल्ला, सोहेल खान
  • Music Director:
    साजिद-वाजिद, अमल मलिक
  • Genre:
    ड्रामा

Thursday, 23 January 2014

Meet Salman's Playing Eleven, It Will Consist Of 'Jai Ho' Is A Hit!

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-meet-salmans-playing-eleven-it-will-consist-of-jai-ho-is-a-hit-4501117-PHO.html
शुक्रवार को रिलीज हो रही '‘जय हो’' में सलमान खान ने अपने तमाम परिचितों और दोस्‍तों को मौका देकर उन्‍हें सफलता का स्‍वाद चखाने की कोशिश की है। यह 2014 की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका कमाई के मामले में आमिर की धूम-3, और शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस से मुकाबला होने वाला है। सलमान की फिल्में हमेशा ही बॉलीवुड में गॉडफादर के तौर पर देखी जाती हैं।
इस फिल्म को चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म 'स्टालिन' का रीमेक माना जा रहा है जो 2006 में प्रदर्शित हुई थी। ऐसे में ‘जय हो’ के सामने एक बड़ी चुनौती होगी साथ ही फिल्म में काम करने वाले उन स्टार और फिल्म को डायरेक्शन देने वाले सलमान के भाई सोहेल खान का भी टेस्ट होने वाला है।
For more news visit on www.bhaskar.com

Wednesday, 22 January 2014

Sanjay Dutt Parole

यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त एक महीने से पैरोल पर थे। उनकी पैरोल 21 जनवरी को खत्म होने वाली थी। यानी अब संजू बाबा को फिर से जेल की चार दीवारी में आना था। लेकिन मुन्नाभाई  जेल में पहुंचते इससे पहले उनकी पैरोल फिर से बढ़ा दी गई। संजय की पत्नी मान्यता की तबीयत खराब है, जिसके चलते उनकी पैरोल बार-बार बढ़ रही है। मान्यता का फेफड़ों की बीमारी की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। 21 जनवरी को जेल में लौटने से पहले उनकी पैरोल को 30 दिन तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब वो फरवरी के आधे महीने से ज्यादा बाहर रहेंगे।
http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sanjay-dutt-parole-4500046-PHO.html

Tuesday, 21 January 2014

The Global Indian Music Awards 2014

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-the-global-indian-music-awards-2014-4499037-PHO.html
बीती रात मुंबई में आयोजित हुए दि ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड्स का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। इस इवेंट में ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सिंगर्स मौजूद रहे, बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी अपनी चमक बिखेरी।
 सोनाक्षी सिन्हा से लेकर सनी लियोनी तक, कई बड़ी सेलिब्रिटी इस अवॉर्ड शो में नजर आईं। सोनाक्षी ने इस मौके पर बैकलेस गाउन में नजर आईं और उनके साथ उनकी मां पूनम सिन्हा भी थीं। सनी लियोनी काले रंग की ड्रेस में थीं और उनके साथ उनके पति डेनियल वेबर भी थे।
 
इसके अलावा इस इवेंट में श्रेया घोषाल, आशा भोंसले, सोफी चौधरी, हनी सिंह, मीका सिंह और शंकर महादेवन जैसे सिंगर्स मौजूद थे। श्रेया को 'सुन रहा है ना तू' के लिए बेस्ट प्लेबैक फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिला। इस पैकेज के जरिए हम आपको दिखाएंगे इस अवॉर्ड शो में शरीक हुए स्टार्स की तस्वीरें।
 

Monday, 20 January 2014

Sachin Tendulkar Touches Amitabh Bachchan's Feet At The Umang Show

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री हर साल मुंबई पुलिस के लिए एक विशेष आयोजन करती है जिसका नाम है 'उमंग'। इस आयोजन में बॉलीवुड के कई छोटे-बड़े स्टार शिरकत करते नजर आते है। इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा शानदार रहा।
http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sachin-tendulkar-touches-amitabh-bachchans-feet-at-the-umang-show-4498022-PHO.html

सिंगिग और डांसिग परफॉर्मेंस के अलावा इस इवेंट में एक मौका वो भी आया जब समारोह में मौजूद हर शख्स की नजर ठहर गई। उस समय अमिताभ बच्चन और सचिन तेदुंलकर दोनों एक साथ स्टेज पर मौजूद थे और सचिन ने पैर छूकर अमिताभ का आशीर्वाद लिया।
 
हांलाकि अमिताभ ने उनको रोकने की पूरी कोशिश की और कहा भी कि अरे नहीं नहीं... इसकी क्या जरूरत है, लेकिन सचिन को तो आशीर्वाद लेना था और वो उन्होंने लिया। सचिन तेदुंलकर को इस इवेंट में आशा भोंसले और अमिताभ बच्चन द्वारा सम्मानित किया गया था।
 

Saturday, 18 January 2014

Sushant Singh Rajput Secretly Weds Ankita Lokhande

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sushant-singh-rajput-secretly-weds-ankita-lokhande-4496665-PHO.html
बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों चर्चा है एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से चोरी-छिपे शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि इस कपल ने पिछले साल अप्रैल में ही शादी कर ली थी, लेकिन ये अभी तक अपनी शादी को छिपाते आ रहे हैं।
 
गौरतलब है कि सुशांत और अंकिता ने कई महीनों तक जी टीवी के डेली सोप 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ काम किया था। इसके बाद जब सुशांत को बॉलीवुड में मौका मिला तो उन्होंने छोटा पर्दा छोड़ दिया और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। अंकिता अब भी डेली सोप में ही काम कर रही हैं।
 
इस कपल के करीबी लोग ये बता रहे हैं कि अंकिता के माता-पिता को इन दोनों के लिव-इन रिलेशनशिप से आपत्ति थी और इसीलिए इन दोनों ने शादी कर ली थी।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके जानिए इस बारे में और भी बहुत कुछ..

Friday, 17 January 2014

Salman Shahrukh Hug At Star Guild Award

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-salman-shahrukh-hug-at-star-guild-award-4495703-PHO.html
बीती रात मुंबई में आयोजित हुआ स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स 2014 का आयोजन तब और खास हो गया जब बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान ने अपनी दुश्मनी को एक किनारे रख कर एक-दूसरे को गले लगाया।
 
जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। इवेंट में मौजूद सभी लोगों की नजरें उस समय ठहर गईं जब सलमान और शाहरुख ने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और फिर गले लगाया। सलमान ने शो की होस्टिंग करते हुए पहले शाहरुख से बातचीत शुरू की और जब शाहरुख स्टेज पर आए तो सलमान ने उन्हें गले लगा लिया।

Thursday, 16 January 2014

Sharlyn Chopra Quit Kamsutra 3d

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sharlyn-chopra-quit-kamsutra-3d-4494661-PHO.html
बॉलीवुड की बैड गर्ल शर्लिन चोपड़ा अब एंग्री गर्ल बन गई हैं। शर्लिन में अचानक ये बदलाव आया है अपनी आने वाली फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल की ताज़ा टिप्पणी के बाद। इतना ही नहीं, उन्होंने फ़िल्म 'कामसूत्र थ्रीडी' को छोड़ दिया है। हालांकि, फ़िल्म पूरी हो चुकी है, मगर अब शर्लिन इससे जुड़े किसी भी कार्यक्रम या प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगी।  
 
दरअसल, रूपेश ने मीडिया के सामने शर्लिन को अनप्रोफेशनल करार दिया था। सूत्रों पर अगर भरोसा करें तो पॉल के इस कमेंट के पीछे शर्लिन के फिल्म छोड़ने की ख़बर को वजह माना जा रहा है।

Wednesday, 15 January 2014

Imran Hashmi Son Detected Cancer

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-imran-hashmi-son-detected-cancer-4493707-PHO.html
अभिनेता इमरान हाशमी के लिए सोमवार का दिन काफी तनाव लेकर आया। ख़बरों की मानें तो इमरान के बेटे अयान कैंसर की फर्स्ट स्टेज पर हैं। हिंदुजा अस्पताल में सोमवार को हुए अयान के तमाम टेस्ट के बाद कैंसर का पता चला है। रिपोर्ट में किडनी में कैंसर ट्यूमर होने की बात सामने आई है। जिसके बाद डॉक्टर बिना कोई देरी किए हुए अयान की सर्जरी की तैयारी में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि सर्जरी कर डॉक्टर कैंसर ट्यूमर को निकालेंगे। जिससे किडनी और शरीर के बाकी हिस्सों पर उसका असर ना पड़े। सर्जरी के बाद कीमोथैरेपी का पूरा सेशन चलेगा। ताकि बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके। और अयान को नई जिंदगी मिल सके।
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इमरान का परिवार अयान की बीमारी को लेकर दूसरे डॉक्टरों से भी सलाह ले रहा है। जरूरत पड़ने पर अयान को इलाज के लिए यूएस भी ले जाया जा सकता है।
आगे पढ़िए पूरी खबर और देखिए इमरान और उनकी फैमिली की तस्वीरें

Tuesday, 14 January 2014

Katrina Kaif & Ranbir Kapoor Fight

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-katrina-kaif-ranbir-kapoor-fight-4493082-PHO.html
 बॉलीवुड की हिट जोड़ी कटरीना कैफ और रणबीर कपूर का रोमांस इन दिनों मुश्किल भरे दौर से गुज़र रहा है। फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में चर्चा है कि नए साल और क्रिसमस के मौके पर न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताने गए इस प्रेमी जोड़े के बीच काफी कहा-सुनी हुई।
कैट और रणबीर अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी बोलने से लगातार बच रहे हैं। इनके झगड़े की अहम वजह भी इसी बात को बताया जा रहा है।

Monday, 13 January 2014

Latest Hindi News Aamir Khan Tears Stall Satyamev Jayate 2 Bollywood

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-TV-latest-hindi-news-aamir-khan-tears-stall-satyamev-jayate-2-bollywood-4492222-PHO.html
बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान 'सत्‍यमेव जयते-2' की शूटिंग के पहले ही दिन रो पड़े। शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शूटिंग के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा हो रही थी। आमिर खान ने शो के बारे में बताया और फिर महिलाओं से चर्चा करने लगे। महिलाओं ने जब आमिर को आपबीती सुनानी शुरू की तो वह कुछ देर ध्‍यान से सुनते रहे, लेकिन फिर वह खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे। आमिर महिलाओं की दास्‍तां सुन कर इतने दुखी हो गए थे कि शो की शूटिंग 30 मिनट के लिए रोकनी पड़ी। वह चाह कर भी खुद को शूटिंग के लिए तैयार नहीं कर पा रहे थे। शो से जुड़े सूत्र ने कहा कि आमिर के साथ सत्‍यमेव जयते के पिछले संस्‍करण के आखिरी एपिसोड में भी ऐसा ही हुआ था। वह बेहद संवेदनशील हैं और दूसरों का दर्द सुनकर वह निशब्‍द हो जाते हैं।

Saturday, 11 January 2014

Suneel Grovers New Show On Star Plus

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-TV-suneel-grovers-new-show-on-star-plus-4490567-NOR.html
कॉमेडी नाइट विद कपिल की गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर अब स्टार प्लस पर अपना कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सुनील ने इस शो के लिए चैनल से बड़ी डील की है और ज़ल्द ही दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर ने यह बात साफ़ कर दी है कि वे इस शो में एक लड़की के किरदार में नजर आएंगे।
 
गौरतलब है कि इससे पहले सुनील ने कलर्स चैनल के लोकप्रिय शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में गुत्थी की भूमिका निभाकर सबका खूब मनोरंजन किया था।

Friday, 10 January 2014

Mulayam Singh Paid Salman Khan R 2 Cr For SAIFAI Performance

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-mulayam-singh-paid-salman-khan-r-2-cr-for-saifai-performance-4489439-PHO.html
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुश्तैनी गांव सैफई में आयोजित हुए सैफई महोत्सव की काफी आलोचना की गई। इस सांस्कृतिक आयोजन में बॉलीवुड की की बड़ी हस्तियां परफॉर्मेंस देने आई थीं, लेकिन उ.प्र. में ही हुए मुजफ्फरनगर दंगो की वजह से बेहाल लोगों की सुध ना लेने की वजह से सरकार की काफी थू-थू हुई है।
 
इस पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सितारे ही रहे। इनमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित, एली अवराम और साजिद-वाजिद शामिल हैं। इस पूरे आयोजन पर 200 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए और वहीं दूसरी तरफ पांच घंटे की दूरी पर सैकड़ों लोग ठंड से ठिठुरते रहे।

Thursday, 9 January 2014

MOVIE REVIEW: DEDH ISHQIYA

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-REVI-REV-movie-review-dedh-ishqiya-4488503-NOR.html

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'इश्किया' के सीक्वल 'डेढ़ इश्किया' के चर्चित होने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं। एक तो इस फिल्म से 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित कमबैक कर रही हैं। साथ ही, फिल्म की पूरी स्टार कास्ट बेहद टैलेंटेड है। फिल्म के प्रोमोज को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
 
 
क्या फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी?
 
जी हां। ये फिल्म आपको प्रभावित करेगी और इसका क्रेडिट जाता है फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे को। 'डेढ़ इश्किया' इस साल की सबसे सफल फिल्मों में भी शामिल हो सकती है, क्योंकि इसमें लूप होल कम हैं। फिल्म की कहानी बेहतरीन है, एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, स्क्रीनप्ले सराहनीय है, डायलॉग रोचक हैं और फिल्म के बीच-बीच में जो ट्विस्ट आते हैं, वो आपको हैरत में डाल देंगे।

Tuesday, 7 January 2014

Boman Irani's Son Is Under Scanner

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-boman-iranis-son-is-under-scanner-4487553-PHO.html
पुलिस मल्टी लेवल मार्केटिंग फर्म क्यूनेट के  425 करोड़ रुपए के घोटाले में अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे की भूमिका की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक इस घोटाले में बोमन के बेटे ने कथित रूप से बड़ी रकम हासिल की।

बीत साले अगस्त में क्यूनेट के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले गुरुप्रीत सिंह आनंद ने सोमवार को आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बोमन ईरानी के बेटे दानिश की कथित संलिघ्तता की जानकारी दी गई है।

Monday, 6 January 2014

DHOOM 3 Crosses 500 Cr Mark News In Hindi

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-REVI-dhoom-3-crosses-500-cr-mark-news-in-hindi-4486511-NOR.html
आमिर खान की नई फिल्म 'धूम 3' ने एक और इतिहास रचा है। फिल्‍म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 501.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्‍म के प्रोडक्‍शन बैनर यश राज फिल्म्स ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की। फिल्‍म पिछले 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

Sunday, 5 January 2014

Huma Qureshi Behind Anurag-Kalki Seperation

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-huma-qureshi-behind-anurag-kalki-seperation-4485643-NOR.html
बॉलीवुड के गलियारों में चर्चे रहे हैं कि अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के अलग होने की वजह हुमा की अनुराग से बढ़ती नजदीकियां थीं।
अनुराग कश्यप की बदौलत 2012 में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हुमा कुरैशी ने ऐसी एंट्री ली कि तब से उन्हें फिल्म और बिजनेस ऑफर्स की कमी नहीं पड़ी। तब से ये चर्चे भी रहे कि उनकी अपने गॉडफादर अनुराग से नजदीकियां बढ़ रही हैं।

Friday, 3 January 2014

Sonam Kapoor Parties In Bikini With Sister, Friends In Goa

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sonam-kapoor-parties-in-bikini-with-sister-friends-in-goa-4483969-PHO.html
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नए साल का जश्न अपनी बहन रिहा कपूर और अपने करीबी दोस्तों के साथ गोवा में मनाया। सोनम बीते साल 2013 में रिलीज हुई अपनी फिल्मों की सफलता से बेहद खुश हैं। उनके लिए 2013 सक्सेसफुल रहा। इसलिए इस साल की शुरुआत वह पूरी मस्ती के साथ करती हुई दिखीं