Sunday, 2 February 2014

Ahana Deol's Wedding Reception

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-ahana-deols-wedding-reception-4510882-PHO.html
 रविवार, 2 फरवरी देओल परिवार के लिए एक बड़ा दिन रहा।  इस दिन धर्मेंद्र-हेमा की छोटी बेटी अहाना बिजनेसमैन वैभव वोरा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। मुबंई में अहाना की शादी का एक भव्य रिसेप्शन भी रखा गया, जहां कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ बड़े नेता भी पहुंचे। 
शादी के रिसेप्शन पर पूरा बच्चन परिवार साथ दिखाई दिया। इनके अलावा किंग खान शाहरुख, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और रेखा जैसे कई बड़े सितारे अहाना की शादी के रिसेप्शन की शोभा को बढ़ाते दिखाई दिए।

अहाना की शादी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने वादे के मुताबिक पहुंचे। मोदी के अलावा नेता अमर सिंह, योग गुरू बाबा रामदेव और अंबानी परिवार भी शादी के रिसेप्शन पर मौजूद रहे।
वैसे, अहाना की शादी के रिसेप्शन पर जहां कई सितारे शामिल हुए, वहीं उनके भाई सनी और बॉबी गायब रहे। आपको बता दें कि सनी और बॉबी ईशा देओल की शादी में भी नहीं पहुंचे थे।
आगे की स्लाइड्स पर जाएं और देखें अहाना की शादी के  PICS

No comments:

Post a Comment