Wednesday, 12 February 2014

Farhan Akhtar, Vidya Balan Attend Pinky Bua’S Wedding On Comedy Nights With Kapil

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-farhan-akhtar-vidya-balan-attend-pinky-buas-wedding-on-comedy-nights-with-kapil-4519667-PHO.html
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का ख्याल जेहन में आते ही बिट्टू शर्मा, डॉली दादी, नौकर राजू, पलक, मिसेज बिट्टू शर्मा के साथ पिंकी बुआ का चेहरा सामने आ जाता है। इस शो के हर एपीसोड में बुआ की शादी की बात तो होती है लेकिन शादी नहीं होती। ऐसे में बुआ के दूल्हे की तलाश अब खत्म हो जाएगी, क्योंकि बुआ ने गोल्डन भाई के साथ शादी करने का फैसला कर लिया है।
बुआ की शादी के लिए कॉमेडी नाइट्स में ‘शादी के साइड इफेक्ट’ का स्पेशल एपिसोड शूट किया गया, जिसका प्रसारण इसी महीने किया जाएगा। बुआ की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए फरहान अख्तर और विद्या बालन भा आए। यानी पिंकी बुआ की शादी में कॉमेडी के साथ जमकर डांस, मस्ती और धमाल हुआ।

for more details www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment