Wednesday, 5 February 2014

Katrina Sizzles At Loreal Product Launch

बॉलीवुड की बार्बी डॉल यानी कैटरीना कैफ लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं। उन्होंने 4 फरवरी को मुंबई में लॉरियल पेरिस के हेयर एंड केयर की नई रेंज लॉन्च की। इस रेंज के अंतर्गत कैटरीना ने कुछ नए शैंपू की रेंज लॉन्च की जो कि बालों को ऑयल का भी नॉरिशमेंट देगा। इस इवेंट के दौरान कैटरीना काफी हॉट दिखीं।
आपको बता दें कि कैटरीना से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो इसका चेहरा बन चुकी हैं। कैट चौथी ऐसी भारतीय हैं जो इस ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बनी हैं।
वैसे, हो सकता है कि कैटरीना अपनी लास्ट रिलीज और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘धूम 3’ की सक्सेस से खुश हैं, लेकिन इसके बावजूद वह यहां थोड़ा हैरान दिखीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात को माना कि फिल्म में अहम रोल निभाना बहुत जरूरी है।



No comments:

Post a Comment