Thursday, 6 February 2014

Madhuri Dixit And Other Actresses At Manish Malhotra Ramp Show

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-madhuri-dixit-and-other-actresses-at-manish-malhotra-ramp-show-4513949-PHO.html
मुंबई में बुधवार का दिन फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के नाम रहा। मनीष ने 'सेव एंड एमपावर द गर्ल चाइल्ड कैंपेन' के लिए एक फैशन शो आयोजित किया।
 
इस सोशल कॉज को सफल बनाने में मनीष का साथ बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने दिया। माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा खान, लारा दत्ता, प्रिटी जिंटा, ईशा कोप्पिकर, गुल पनाग, वहीदा रहमान, स्वरा भास्कर जैसी कई एक्ट्रेसेस इस इवेंट पर आईं और इस अच्छे कार्य को सफल बनाने में मनीष की मदद की ।
 
माधुरी, मलाइका, लारा, प्रिटी, ईशा कोप्पिकर, स्वरा भास्कर ने मनीष द्वारा डिजाइन किए गए ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहन रैम्प पर वॉक भी किया।
 
सभी एक्ट्रेसेस मनीष के द्वारा डिज़ाइन आउटफिट्स में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। देखिए इस फैशन शो की तस्वीरें, आगे स्लाइड शो में:

No comments:

Post a Comment