Monday, 10 February 2014

Sanjay Dutt Again Wants Parole extend further

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sanjay-dutt-again-wants-parole-4517543-NOR.html
संजय दत्त ने दूसरी बार अपना पैरोल बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने अपनी बीमार पत्नी मान्यता की देखभाल के लिए पैरोल बढ़ाने की मांग की है।
संजय दत्त साल 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के सिलसिले मे सजा काट रहे है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता को पुणे के यरवदा जेल से 21 दिसंबर से दूसरी बार पैरोल दी गई ।
उन्होंने जेल से छुट्टी लेकर पूरा अक्टूबर अपने घर में बिताया था। उन्हें 21 जनवरी को जेल लौटना था। लेकिन उन्होंने 21 फरवरी तक अस्थाई तौर पर रिहाई की मांग की है। कुछ दिनों में जांच प्रक्रिया करने के बाद खार पुलिस पुणे के संभागीय आयुक्त को जवाब देगी।

No comments:

Post a Comment