Tuesday, 4 February 2014

Narendra Modi Attends Ahana Deol Wedding Reception

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-narendra-modi-attends-ahana-deol-wedding-reception-4511917-PHO.html
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की छोटी बेटी अहाना देओल की शादी 2 फरवरी को मुंबई में हो गई। उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोरा संग सात फेरे लिए।
 
शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन हुआ जिसमें बॉलीवुड के अलावा राजनीति और बिजनेस से जुडी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। सभी ने अहाना-वैभव को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। शादी में पहुंचने वालों में नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है।
 
पहले सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस शादी में जाएंगे मगर बाद में यह बात सच भी साबित हुई। अहाना-वैभव को आशीर्वाद देते हुए नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं।
 

No comments:

Post a Comment