Tuesday, 18 February 2014

Abhishek Aishwarya Fight In Ambani Party

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-abhishek-aishwarya-fight-in-ambani-party-4525279-PHO.html
कुछ अरसा पहले ये खबर थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहतीं, क्योंकि उन्हें अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बीच जया की रोक-टोक पसंद नहीं। बाद में अभिषेक-अमिताभ ने इस बात को बकवास बताया।
हालांकि, उसके बाद भी बातें बंद नहीं हुई। अब ताजा वाकया सामने आया है। कथित तौर पर हाल ही में एक पार्टी में ये यंग कपल झगड़ पड़ा। सूत्रों ने उन्हें बीच पार्टी आपसी बहस में उलझे देखा, जो गंभीर लग रही थी। ये पार्टी मुंबई के कफ परेड स्थित कारोबारी अनिल अंबानी के घर में हुई।
ये पार्टी अंबानी बंधुओं ने उन्होंने अपनी मां कोकिलाबेन के जन्मदिन के मौके पर शनिवार रात को दी थी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग पहुंचे। अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच इस बहस का मूल विषय उस वक्त तो नहीं पता चला लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच यहां झगड़ा हुआ।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके जानिए इस बारे में और भी काफी कुछ..

No comments:

Post a Comment