Wednesday, 19 February 2014

Operation Salvage- Grover’S Show Goes For A Revamp

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-operation-salvage-grovers-show-goes-for-a-revamp-4526350-PHO.html
सुनील ग्रोवर का कॉमेडी शो 'मैड इन इंडिया' स्टार प्लस पर शुरू हो चुका है। इस शो को 'सौ टका देसी शो' कहा जा रहा था। शो के पहले एपिसोड में बाबा रामदेव आए थे, लेकिन शो का यह एपिसोड काफी फीका रहा। ऐसे में स्टार प्लस और शो के निर्माताओं ने इसमें सुधार करने का मन बना लिया है। 'मैड इन इंडिया' को सुनील ग्रोवर ने डिजाइन किया है। सुनील पहले 'गुत्थी' बनकर कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में काम कर रहे थे, लेकिन कपिल से अनबन के चलते उन्होंने ये शो छोड़ दिया था। हालांकि, बाद में सुनील ने अपना शो 'मैड इन इंडिया' शुरू किया, लेकिन अब इसके फॉर्मेट में सुधार किया जा सकता है।

अब क्या करेगी 'चुटकी' ?

for more news at www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment